Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज के दिन क्या दान करना चाहिए | Hariyali Teej Daan List | Boldsky

2023-08-18 6

हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज प्रत्येक साल सावन माह की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल 19 अगस्त को इसका व्रत रखा जाएगा. हरियाली तीज सुहागिनों के लिए खासा महत्वपूर्ण पर्व है. इस पर्व में महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और माता पर्वती की पूजा करती हैं. साथ ही कुंवारी कन्या भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, इस दिन पूजा-पाठ के बाद जो व्रती दान करती हैं, उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. वीडियो में जानें हरियाली तीज 2023: हरियाली तीज के दिन क्या दान करना चाहिए ?

According to the Hindu calendar, Hariyali Teej is celebrated every year on the Tritiya Tithi of the month of Sawan. This year its fast will be observed on 19th August. Hariyali Teej is a very important festival for married women. In this festival, women worship Lord Shiva and Goddess Parvati for the long life of their husbands. Along with this, unmarried girls also keep this fast to get desired groom. According to religious scriptures, the wishes of those who donate fast after worshiping on this day are definitely fulfilled.

#HariyaliTeej2023
~HT.97~PR.111~ED.120~

Videos similaires